सीवर सफाई के लिए आधुनिक प्रणाली पर यूनियन ने दिया जोर

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि न्यायालय ने अपने आदेश में भी ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत सफाई न करवाने को कहा है;

Update: 2017-08-17 01:17 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में सीवर मजदूरों की हो रही मौतों को देखते हुए अब दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन से सरकार से आधुनिक प्रणाली से प्रशिक्षित सुपरवाइजरों की देखरेख में सफाई के कार्य करवाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि न्यायालय ने अपने आदेश में भी ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत सफाई न करवाने को कहा है। इसके बावजूद यहां निजी ठेकेदारों से ही सफाई करवाई जा रही है।

यूनियन के अध्यक्ष तरसपाल तोमर ने कहा कि शीघ्र ही मापदंड निर्धारित कर उसके अनुरूप कर्मचारियों व प्रशिक्षित सुपरवाइजरों की भर्ती करें व उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा उपक्रमों का प्रयोग करते हुए सक्षम अधिकारी की स्वीकृति व उनकी मौजूदगी में ही सीवर सफाई के कार्य किए जाएं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस दिशा में तुरंत कार्य शुरू किए जाएं अन्यथा यूनियन मजबूर होकर कोई अन्य कदम उठाने पर विवशहोना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिस लाजपत नगर हादसे में तीन लोग मारे गए हैं उसी हादसे में पीडि़त राजेश आज भी एम्स अस्पताल में जिंगदी की जंग लड़ रहा है।

Tags:    

Similar News