केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 मार्च को ओडिशा आएंगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर एक दिवसीय दौरे पर 26 मार्च को ओडिशा आएंगे;

Update: 2023-03-11 22:29 GMT

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर एक दिवसीय दौरे पर 26 मार्च को ओडिशा आएंगे।

प्रदेश भाजपा महासचिव लेखश्री सामंत सिंघार ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री जैसे ही वह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री शाह 26 मार्च को धमानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सनलापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक श्री शाह भद्रक लोकसभा क्षेत्र के तहत आराडी में भगवान अखंडालमणि के दर्शन करेंगे और फिर सोलापुर में सात विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद अपराह्न में श्री शाह नयी दिल्ली रवाना होने से पहले भुवनेश्वर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News