केंद्रीय बजट सकारात्मक और स्वागतयोग्य : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट को सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य बताया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-01 22:46 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश आम बजट को सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य बताया। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सकारात्मक और स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी और किसानों के हित में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स (आयकर) के स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग के लोगों को सहूलियत होगी, साथ ही किसानों की खाली और बंजर जमीन पर सोलर ग्रिड के निर्माण से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।