तूतिकोरिन घटना के लिए संघ और भाजपा जिम्मेदार: राहुल

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता के स्टरलाइट तांबा संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त किया;

Update: 2018-05-23 18:37 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता के स्टरलाइट तांबा संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए आज कहा कि हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।

 गांधी ने एक ट्वीट में कहा है कि संघ और भाजपा तमिल लोगों की आवाज दबा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार संघ की विचारधारा को स्वीकार नहीं करने वाले लोगों की हत्या करा रही है। तूतिकोरिन में संयंत्र से हो रहे प्रदूषण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गये हैं।

 गांधी ने तमिल भाषा में किये गये ट्वीट में कहा, ‘ तमिलों की हत्या की जा रही है क्योंकि उन्होंने संघ की विचारधारा के सामने झुकने से इंकार कर दिया।

संघ और मोदी के समर्थक तमिल लोगों की भावनाओं का दमन नहीं कर सकतें। तमिल भाई और बहनों, हम आपके साथ हैं।’इससे पहले गांधी ने नौ प्रदर्शनकारियों के मारे जाने को सरकार प्रायोजित आतंकवाद करार दिया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तमिलनाडु के स्टरलाइट तांबा संयंत्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्या करना सरकार प्रायोजित आतंकवाद का क्रूर उदाहरण है। प्रदर्शकारी अपने साथ हो रहे अन्याय का विरोध कर रहे थे। 

Full View

Tags:    

Similar News