उज्ज्वला योजना के तहत गांव बाता में कैंप लगाकर भरवाए गए फॉर्मे

प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत गरीब लोगों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराने हेतू फॉर्म भरवाने के लिए गांव बाता में कैंप लगाया गया........;

Update: 2017-06-20 13:16 GMT

पलवल। प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत गरीब लोगों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराने हेतू फॉर्म भरवाने के लिए गांव बाता में कैंप लगाया गया। कैंप में गांव के सरपंच सुंदर लाल शर्मा की देखरेख में हरेराम, मेघराज, गंगा, देवीराम, लक्ष्मण व विमला सहित लगभग 5 दर्जन लोगों के फॉर्म भरवाए गए।

अधिक जानकारी देते हुए सरपंच सुंदर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की उज्ज्वला स्कीम से गरीब लोगों को बहुत फायदा हो रहा है, जहां एक तरफ प्रदुषण खत्म होगा बल्कि गरीब लोग भी अब अपनी रसोई में गैस पर खाना बना सकेंगे।

उन्होने बताया कि स्कीम के तहत बीपीएल व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को 1540 रुपए व जरनल लोगों को 2500 रुपए दो सिलेंडर व गैस चुल्हा, रैगुलेटर सहित गैस का सारा सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News