स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने पहाड़गंज के स्कूल में लगाई झाड़ू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में मनाये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाडे के तहत आज यहां पहाड़गंज में एक स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में मनाये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाडे के तहत आज यहां पहाड़गंज में एक स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
Let us strengthen the Swachh Bharat Mission.
Joined the ‘Swachhata Hi Seva Movement’ at the Baba Sahib Ambedkar Secondary School in Paharganj, Delhi. This school’s campus was bought by the venerable Dr. Ambedkar to ensure children from poor families get quality education. #SHS18 pic.twitter.com/Rfry4UsOZ4
धानमंत्री लगभग साढ़े बारह बजे पहाड़गंज के रानी झांसी रोड सिथत बाबा साहेब अंबेडकर उच्च माध्यमिक स्कूल पहुँचे। वह सामान्य ट्रैफिक के बीच स्कूल पहुंचे । इस दौरान कोई वी आई पी रूट नहीं लगाया गया था और न ही ट्रैफिक को रोकने की कोई व्यवस्था की गयी थी।
With enthusiastic young friends at the Baba Sahib Ambedkar Secondary School in Delhi. It is India’s youth that have led from the front and ushered in a positive change when it comes to cleanliness. #SHS18 pic.twitter.com/3xVxUPxZv5
स्कूल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने ट्वीट भी किया , “ दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर स्कूल में उत्साही युवा दोस्तों के साथ। देश के युवाओं ने हर मामले में पहल करते हुए मोर्चा संभाला है और स्वच्छता के मामले में सकारात्मक बदलाव का सूत्रपात किया है। ”
उन्होंने सफाई अभियान में तो हिस्सा लिया ही , बच्चों से बात भी की और उन्हें जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े का उद्घाटन किया। उन्होंने देश के कोने कोने में सैंकड़ों स्वच्छताग्राहियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और इस आन्दोलन में लोगों के योगदान की सराहना की। स्वच्छता अभियान के दूत एवं इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा से भी उन्होंने बात की।