फर्रूखाबाद में अनियंत्रित कार रेलवे क्रासिंग से टकराई, पांच घायल

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे क्रासिंग के गेट से टकरा गई,जिससे तीन बच्चों सहित पांच लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2019-09-13 19:15 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे क्रासिंग के गेट से टकरा गई,जिससे तीन बच्चों सहित पांच लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक कमालगंज क्षेत्र में अपरान्ह लगभग एक बजे एक तेज रफ्तार कार जहांनगंज रोड से कमालगंज स्टेशन की ओर आ रही थी।

लखनऊ से कासगंज जाने वाली 55325 पैसेंजर ट्रेन के खड़े होते ही अचानक समीपवर्ती क्रासिंग गेट नम्बर 133सी के बन्द होते ही कार गेट से टकरा गई,जिससे रेलवे क्रासिंग का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गये । सभी घायलों को उपचार के लिये कमालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया हे।

हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News