नदी में डूबे चाचा-भतीजा

कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के सेदाम तालुक क्षेत्र में कगिना नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी और एक की मौत होने की आशंका है;

Update: 2017-10-20 20:19 GMT

कलबुर्गी। कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के सेदाम तालुक क्षेत्र में कगिना नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी और एक की मौत होने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम मल्लिकार्जुन चंदप्पा यलगोंडा (35) और भरत कुमार मालाकन्ना हालिमनी (12) की मौत हो गयी।
दोनों कगिना नदी के किनारे स्थित ईश्वर्लिंगा मंदिर गए थे।

वहीं भतीजा तैरने के लिए नदी में उतरा जहां वह तेज बहाव आ गया। उसे बचाने के लिए चाचा भी नदी में उतरा लेकिन दोनों तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।

अग्निशमन कर्मियों ने मल्लिकार्जुन के शव को नदी से बाहर निकाला लिया जबकि भरत कुमार की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News