कटिहार में चाचा-भतीजा की नदी में डूबकर मौत
बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में शनिवार को बरंडी नदी में डूबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-01 23:55 GMT
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में शनिवार को बरंडी नदी में डूबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मघेली पंचायत के इमली टोला निवासी मोहम्मद शफीक का छह वर्षीय पुत्र असमद बरंडी नदी में स्नान कर रहा था तभी वह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान असमद को डूबता देखकर उसके चाचा रकीबुल ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया।
सूत्रों ने बताया कि शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने चाचा-भतीजा को नदी से बाहर निकाला लेकिन तबतक दोनो की मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।