गुजरात में ईवीएम मशीनों की हो निष्पक्ष न्यायिक जांच: अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ नई शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग से भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए गुजरात में ईवीएम मशीनों की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से;

Update: 2017-11-23 15:51 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ नई शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग से भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए गुजरात में ईवीएम मशीनों की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच कराने की आज मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य क्षेत्रों से हाल में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं। शिकायत के बाद इनमें कुछ मशीनों की जांच करने पर पता चला है कि बटन किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह का दबाओ लेकिन वोट भारतीय जनता पार्टी के निशान कमल पर पड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रम को दूर करने के लिए वहां इस्तेमाल की जाने वाली वोटिंग मशीनों की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अथवा सेवा निवृत न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। इससे लोगों का ईवीएम पर विश्वास बढेगा और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव को लेकर भरोसा कायम रहेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात में यदि ईवीएम मशीनों के सही होने की निष्पक्ष न्यायिक जांच होती है, तो यह पूरे देश के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम करेगा और सभी जगह लोगों का ईवीएम पर भरोसा कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि वीवीपैट की व्यवस्था कांग्रेस की मांग पर जरूर लागू की गयी है लेकिन ईवीएम को और अधिक निष्पक्ष तथा पारदर्शी बनाने के लिए इसकी जांच होनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News