आन्दोलनरत कृषकों को समर्थन देने पहुंचे अमितेष

 छुरा विकासखंड को सूखा ग्रस्त घोशित कराने के लिए विकासखंड के कृशक ग्राम पंचायत चरौदा में एकत्रित हुए;

Update: 2017-09-02 16:37 GMT

राजिम।  छुरा विकासखंड को सूखा ग्रस्त घोशित कराने के लिए विकासखंड के कृशक ग्राम पंचायत चरौदा में एकत्रित हुए। विकासखंड के आश्रित ग्रामों में वर्षा नहीं होने के कारण छुरा विकासखंड के लगभग 90 प्रतिषत फसल बर्बाद हो गई हैं। कृशकों के खेतो में धान की जगह घास ही घास दिखाई दे रहीं हैं। वहीं सूखा ग्रस्त घोशित करने के लिए आन्दोलनरत् कृशको को समर्थन देने के लिए अमितेष षुक्ला पूर्व पंचायत मंत्री भी आन्दोलन स्थल पर पहुचकर किसानों को समर्थन दिया। किसानों से फसल के संबंध में चर्चा की और किसानों ने अपनी समस्याऐ उनको बताते हुए अपनी बात रखीं।

साथ ही अमितेष षुक्ला ने उनके आन्दोलन को समर्थन देते हुए कहा कि षासन प्रषासन को किसानों कि मांग को तत्काल ध्यान देते हुए छुरा विकासखंड एवं पूरे गरियाबंद जिले को सूखा ग्रस्त घोशित करें। अगर षासन प्रषासन किसानों की मांग की पर ध्यान नहीं देते है तो हम लोग किसानों के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करेगें। साथ ही अपने कार्य काल के समय विकासखंड में सिंचाई की सुविधा के लिए निर्माणाधीन बांधों के कार्य आज तक पूर्ण नहीं होने के कारण षासन प्रषासन को आडे हाथ लेते हुए कहा कि इनको सिर्फ कमीषन से ही मतलब हैं, क्षेत्र के विकास कार्यो से नहीं। अगर क्षेत्र के सिंचाई सुविधाओं की ओर ध्यान देते और बांधो का निर्माण समय पर करवाते तो आज कृशको को अकाल का सामना नहीं करना पडता। मैने एवं मेरे पिता जी स्वा. ष्यामाचरण षुक्ला मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र के लोगो से विषेश लगाव रहा और इसी कारण इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओ को लेकर अनेक प्रयास करते हुए बांधो का निर्माण करवाया। मैं ने भी अपने कार्यकाल के दौरान सिंचाई सुविधाओ के विकास के लिए छुरा विकासखंड में अनेक बांधो के निर्माण की आधारषिला रखी लेकिन दुर्भाग्यवस कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं होने के कारण कार्य अधूरे रह गये, जैसे ही पार्टी सत्ता में आती हैं, तो क्षेत्र में अधूरे पडे बांधो के निर्माण करा कर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओ का विकास करायेगे।

वर्तमान में एक लंबे समय से भाजपा के षासन काल   पर बैठे अधिकारी एवं सत्तासीन भाजपा सरकार सिर्फ भ्रश्ट्राचार में लिप्त हैं। आप कृशक भाई कहीं भी षिकायत करीयें कोई सुनने वाला नहीं है। राज्य की भाजपा सरकार राक्षसों की तरह सिर्फ राज्य की जनता का षोशण कर रही है, और आगामी चुनाव में जनता इस बार उनको उखाड कर फेक देगीं। इनके द्वारा सिर्फ किसानों का षोशण किया जा रहा हैं।

 किसानो एवं गरीबो के लिए इनके पास कोई योजनाऐ नहीं हैं। इनके षासन काल में विगत वर्शो में सैकडों किसान कज़र् एवं गरीबी से परेषान होकर आत्महत्या कर रहे हैं और ये लोग किसानो की समस्याओ की ओर ध्यान न देकर सिर्फ सत्ता भोग में मस्त हैं। साथ ही षासन के द्वारा वहीं कार्य किये जा रहे है जिसमें इनको कमीषन मिलता है आज लगभग सम्पूण छत्तीसगढ अकाल से ग्रस्त हैं लेकिन इनके द्वारा लोगो के जीवन यापन के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन ये लोगो को 1200 करोड़ रूपये खर्च कर स्मार्टफोन बाट रहे है क्योकि यहा से इनको कमीषन मिलना हैं। अगर ये राषी किसानों एवं गरीबों के विकास के लिए खर्च कि जाती और उनके विकास पर ध्यान दिया जाता तो आज किसान एवं गरीब लोग अपने दम पर स्मार्टफोन खरीद लेते। पूर्व में भी उच्च षिक्षा में छात्रों को पढाई-लिखाई के लिए गुणवत्ता विहीन टेबलेट एवं लैपटॉप बाटे गये और वे 5-6 माह में ही खराब हो गये। इनके द्वारा बाटे टेबलेट एवं लैपटॉप किसी छात्र के पास नहीं होगें।
 

Tags:    

Similar News