बेंगाजी में कैदियों को क्रूर तरीके से मौत की सजा देने की घटना पर संयुक्त राष्ट्र की नजर

 लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि बुधवार को पूर्वी शहर बेंगाजी में क्रूर तरीके से कैदियाें को मौत की सजा दिए जाने की घटना पर उसने नजर बना रखी है;

Update: 2018-01-25 15:42 GMT

टुनिस।  लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि बुधवार को पूर्वी शहर बेंगाजी में क्रूर तरीके से कैदियाें को मौत की सजा दिए जाने की घटना पर उसने नजर बना रखी है।

बेंगाजी में कम से कम नौ कैदियों को कल गोली मार कर मौत की सजा दी गई। कैदियाें को यह सजा उसी स्थान पर दी गई जहां कल हुए दोहरे कार बम धमाकों में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

इस घटना को अंजाम देने वाले आदमी का चेहरा स्पेशल फोर्स कमांडर महमूद अल-वेरफली से मिलता है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को स्पेशल फोर्स कमांडर महमूद अल-वेरफली की इसी प्रकार के कई अन्य मामलों में तलाश है।


Full View

Tags:    

Similar News