संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन की उत्तर कोरिया यात्रा संपन्न
संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन ने शनिवार को उत्तर कोरिया की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर ली
प्योंगयांग। संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन ने शनिवार को उत्तर कोरिया की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर ली और इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हुए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फेल्टमैन यहां मंगलवार को आए थे और इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री री योंग-हो समेत उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
This is what we mean by "diplomacy for peace": DPA's Jeffrey Feltman has begun a 4-day visit to the #DPRK. Last week he underlined the need for a political solution to the situation in the Korean Peninsula, calling it the most dangerous in the world today. https://t.co/wIacQNHBGa pic.twitter.com/dEuX6x4C3X
फेल्टमैन के शनिवार को प्योंगयांग से बीजिंग जाने के तत्काल बाद उत्तर कोरिया की मीडिया ने दोनों पक्षों के बीच सहमति के बारे में बताया और मौजूदा संकट के लिए अमेरिका के शत्रुतापूर्ण रवैए को जिम्मेदार ठहराया।
सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी(केसीएनए) ने एक रपट में कहा, "उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति सुनिश्चित करने और संयुक्त राष्ट्र की निष्पक्षता बनाए रखने के अपने सिद्धांत को स्पष्ट किया है।"
Report on UN Under-Secretary General's Visit to DPRK https://t.co/avo1D4kgPT
रपट में कहा गया है, "कोरियाई प्रायद्वीप के तनावपूर्ण हालात के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति, परमाणु हमले की धमकी और ब्लैकमेल करने की नीति जिम्मेदार है।"
Sojourn of UN Under-Secretary General and His Party https://t.co/CrGSE5k6nE
रपट के अनुसार, "संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत प्रायद्वीप में तनाव कम करने में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रयास किया जाता है।"
DPRK FM Meets Senior UN Official https://t.co/Q8PSnCk3hO
उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सहायता प्राप्त कई स्वास्थ्य व खाद्य उत्पादन केंद्रों का दौरा करने के बाद फेल्टमैन ने कहा, "देश पर लगाए गए प्रतिबंधों से मानवीय सहायता प्रभावित हो रही है।" उन्होंने यहां मानवीय सहायता पहुंचाए जाने के लिए सहयोग जारी रखने की इच्छा जाहिर की।
केसीएनए के अनुसार, "संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों का मानना है कि फेल्टमैन के दौरे से उत्तर कोरिया व संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के बीच समझ बढ़ेगी और दोनों पक्ष भविष्य में विभिन्न स्तरों पर लगातार संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।"