जिग्नेश की रैली में  उमर खालिद और कन्हैया ने भी शिरकत की

 दिल्ली पुलिस की इजाजत  के बिना जिग्नेश मेवाणी ने संसद मार्ग पर रैली की जिसमें ना सिर्फ जिग्नेश के समर्थक शामिल हुए बल्कि बीजेपी सरकार के लिए परेशानी का सबब बने उमर खालिद और कन्हैया कुमार ने भी शिरकत;

Update: 2018-01-09 18:40 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की इजाजत  के बिना  जिग्नेश मेवाणी ने संसद मार्ग पर रैली की जिसमें ना सिर्फ जिग्नेश के समर्थक शामिल हुए बल्कि बीजेपी सरकार के लिए परेशानी का सबब बने उमर खालिद और कन्हैया कुमार ने भी शिरकत की।

आपको बता दे कि  दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मेवाणी की रैली को रद्द करने की बात कही थी, लेकिन आज जिग्नेश मेवाणी नहीं माने और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ संसद मार्ग पर रैली की।

#Visuals from the ongoing 'Yuva Hunkar Rally' at Parliament Street #Delhi pic.twitter.com/z0bzLctaE9

— ANI (@ANI) January 9, 2018


 

जब जिग्नेश मेवाणी को सबका साथ मिला, तो उनका हमला और भी तेज हो गया और उन्होंने मंच से गुजरात सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं की बात ना रखने का अगर एक निर्वाचित नेता को भी अधिकार नहीं है तो यही गुजरात मॉडल है। 

रैली करने के लिए जंतर - मंतर की ओर चले जिग्नेश मेवाणी

पीएम मोदी को चुनौती देते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहूंगा कि अब तो मैं गुजरात से ही विधायक हूं। आपको कई फाइलें जलानी पड़ेंगी, क्योंकि अब कई भ्रष्टाचार वाली फाइल हमारे पास आने वाली हैं।

हम अब सवाल गुजरात की असेंबली में भी पूछेंगे और सड़कों पर रहकर भी पूछेंगे, जिग्नेश मेवाणी ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहूंगा कि आपको जवाब देना होगा कि भीमा कोरेगांव हिंसा के लिए गोगोई के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज हुआ, आपको रोहित वेमुला के बारे में जवाब देना होगा, आपको जवाब देना होगा कि भीम आर्मी को क्यों टारगेट किया जा रहा है।

जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि सरकार दलितों का आवाज दबाना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे जिग्नेश मेवाणी की इस रैली से साफ है कि वो 2019 में बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी करने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News