अयोध्या पहुंचे उद्धव पर उमा का कटाक्ष
उन्होंने ठाकरे के संदर्भ में कहा कि अब तो 'कोई भी' अयोध्या जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 18:12 GMT
रायसेन । केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तरप्रदेश के अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो 'कोई भी' अयोध्या जा रहा है।
भारती आज मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा की बम्होरी में प्रदेश सरकार के मंत्री रामपाल सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आईं थीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जब अयोध्या गईं थीं, तो समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा था कि उमा भारती के आने पर उनके पैरों में गोली मार दी जाए। उन्होंने ठाकरे के संदर्भ में कहा कि अब तो 'कोई भी' अयोध्या जा रहा है।
अयोध्या में पहले मंदिर, फिर सरकार के नारे लगने से जुड़े सवाल पर सुश्री भारती ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।