उमा भारती अवैध खनन पर राज्य सरकार को लिखेंगी पत्र

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे मध्यप्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखेंगी;

Update: 2017-10-02 13:59 GMT

टीकमगढ। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे मध्यप्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखेंगी।

कल अपने एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़ जिले स्थित ओरछा पहुंची भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश से फर्जी पासों पर उत्तरप्रदेश को बहुत बड़ी मात्रा में रेत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे रेत के अवैध खनन और फर्जी पास से परिवहन को लेकर अतिशीघ्र कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखेंगी।

ओरछा में रामराजा सरकार मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों से सूखे और पेयजल की स्थिति पर चर्चा कर उन्हें सूखे से निपटने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश के जिन इलाकों में पीने का पानी नहीं पहुंच सकता, वहां के लिये पायलट परियोजना लागू कर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।
 

Tags:    

Similar News