उल्फा ने शिवसागर विस्फोट की जिम्मेदारी ली

उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े ने असम के शिवसागर जिले स्थित डेमो में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली लेकिन समूह ने दोहराया कि एक नवंबर को ढला में पांच हिंदू बंगालियों की हत्या में वह संलिप्त नहीं है;

Update: 2018-11-25 03:26 GMT

गुवाहाटी। उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े ने असम के शिवसागर जिले स्थित डेमो में बुधवार को हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली लेकिन समूह ने दोहराया कि एक नवंबर को ढला में पांच हिंदू बंगालियों की हत्या में वह संलिप्त नहीं है। शिवसागर जिले स्थित डेमो में बुधवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी।

उल्फा धड़े ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि जो हमारे साथ धोखा करेंगे उनका परिणाम यही होगा।

पुलिस ने पहले कहा था कि आतंकी संगठन ने कमल अग्रवाल से जबरन वसूली की मांग थी, जिसके हार्डवेयर स्टोर को संगठन द्वारा निशाना बनाया गया।

संगठन के प्रचार और सूचना सचिव अरुणोदय असोम ने बयान जारी कर कहा कि उनका निशाना अग्रवाल था न कि स्टोर में खड़े दुकानदार।

संगठन ने हालांकि दोहराया कि वह इस महीने की शुरुआत में तिनसुकिया जिले के ढला में पांच हिंदू बंगालियों की हत्या में शामल नहीं था। संगठन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से ढला हत्याकांड के पीछे धड़े की संलिप्तता के सबूत सार्वजनिक करने को भी कहा।

एनआईए ने हाल ही में एक प्राथमिक जांच रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कहा गया कि उल्फा ढला हत्याकांड में संलिप्त है।

Full View

Tags:    

Similar News