ब्रिटेन: जॉब सेंटर में चाकूधारी ने कर्मचारियों को बंधक बनाया

 इंग्लैंड के न्यूकैसल में शुक्रवार को एक जॉब सेंटर में एक चाकूधारी व्यक्ति ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है

Update: 2017-06-09 16:35 GMT

लंदन। इंग्लैंड के न्यूकैसल में शुक्रवार को एक जॉब सेंटर में एक चाकूधारी व्यक्ति ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार पत्र मिरर की रपट के मुताबिक, चश्मदीदों ने कहा है कि उन्होंने एक व्यक्ति को देखा है, जिसकी छाती पर 'कोई चीज' बंधी हुई है। 

माना जा रहा है कि पांच कर्मचारी छूट चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति अभी भी क्लिफोर्ड स्ट्रीट स्थित जॉब सेंटर में बंधक बना हुआ है। पुलिस ने कहा कि इस वक्त इस अलग की प्रकृति पर ठीक-ठीक कुछ बता पाना मुश्किल है। बंधक संकट अभी जारी है।

Tags:    

Similar News