यूके व जर्मनी की कंपनी स्थापित करेगी सिंथेटिक शोध प्रयोगशाला

युनाइटेड किंगडम और जर्मनी की कंपनी एलजीसी स्टैर्न्डस ने आईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्व स्तरीय सिंथेटिक रिर्सच लैब स्थापित करेगी;

Update: 2018-05-15 14:36 GMT

ग्रेटर नोएडा।  युनाइटेड किंगडम और जर्मनी की कंपनी एलजीसी स्टैर्न्डस ने आईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्व स्तरीय सिंथेटिक रिर्सच लैब स्थापित करेगी।

देश की बीमारियों और जरुरतों को ध्यान में रखकर कंपनी उससे संबन्धित ड्रग्स पर शोध करेगी। एलजीसी स्टै्र्न्डस के प्रबंध निदेशक इउआन ओ सुलिवेन और कंपनी के अन्य पदाधिकारियों ने आईएमटी कॉलेज समूह में भ्रमण किया। एलजीसी स्टैन्डर्स के डेलीगेट्स ने कालेज की विभिन्न लैब को देखा और उसमें हो रही रिसर्च की तारीफ की।

इउआन ओ सुलिवेन ने बताया कि उनकी यूके और जर्मनी में भी कंपनी है, लेकिन भारत में शोध के वैज्ञानिकों की सुलभता और कम खर्च के कारण वे यहा लैब स्थापित कर रहें हैं। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि इससे शोध के क्षेत्र में नया आयाम जुड़ेगा।

यहां के वैज्ञानिकों को भी विदेशी तकनीकी और वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ. मलिकार्जुन बीपी ने कहा कि शोध से हमारे छात्र छात्रओं को भी लाभ होगा।

Full View

Tags:    

Similar News