उज्जैन पुलिस ने 12 जुआरीयों को पकड़ा
मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने एक मकान में जुआ खेल रहे 12 लोगों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से करीब 30 हजार रुपए जब्त किए हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-15 16:32 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने एक मकान में जुआ खेल रहे 12 लोगों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से करीब 30 हजार रुपए जब्त किए हैं। नागझिरी थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार दमदमा निवासी साबिर के मकान पर जुआ संचालित होेने की सूचना पर कल देर शाम वहां छापेमारी की गई।
इसी दौरान वहां से जुअा खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 29 हजार 770 रुपये नगद जब्त किए गए। मकान मालिक साबिर मौका पा कर फरार हो गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार साबिर की तलाश की जा रही है।