उजाला योजना पर्यावरण संरक्षण, बिजली बचाने में कारगर

छत्तीसगढ़ में उजाला योजना के अंतर्गत वितरित किये जा रहे एलईडी लैम्प, ट्यूबलाइट एवं पंखे से बिजली बचत का बड़ा फायदा बिजली उपभोक्ताओं केा मिल रहा है;

Update: 2017-07-07 16:45 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उजाला योजना के अंतर्गत वितरित किये जा रहे एलईडी लैम्प, ट्यूबलाइट एवं पंखे से बिजली बचत का बड़ा फायदा बिजली उपभोक्ताओं केा मिल रहा है। यह योजना पर्यावरण एवं बिजली बचाने में भी कारगर सिद्ध हो रही है। इसे देखते हुये विभिन्न शहरों में पुरानी स्ट्रीट लाइट को नई एलईडी स्ट्रीट लाइट में परिवर्तित करने की अभिनव पहल की गई है।

इसका क्रियान्यवन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी एवं ईईएसएल के माध्यम से प्रदेशभर में युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उक्त जानकारी पॉवर कंपनी के उपमहाप्रबंधक(जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने दी। आगे मिश्रा ने बताया कि देशभर में उजाला योजना के क्रियान्यवन का भार ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड) को सौंपा गया है।

इस संस्था के द्वारा पॉवर वितरण कंपनी के साथ मिल कर अब तक छत्तीसगढ़ में 80 लाख से अधिक एलईडी लैम्प, 20 हजार से अधिक पंखें एवं 80 हजार तक टयूबलाइट वितरित किये जा चुके है। उजाला योजना भारत सरकार की योजना है जिसकी शुरूआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई।

इसके अंतर्गत कम कीमत पर एलईडी बल्ब, टयूबलाइट एवं पंखे दिये जा रहे है। पूरे भारत देश में अब तक लगभग 25 करोड़ बल्ब का वितरण किया जा चुका है।

एलईडी लैम्प, टयूबलाइट, फेन को विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर स्वीकार किये जा रहे है। डीजीएम मिश्रा के मुताबिक कम वोल्टेज रहने पर भी इनके द्वारा सही ढंग से प्रकाश-वायु का उत्सर्जन किया जाता है। साथ ही इनके दाम बाजार में बिक रहे उपकरणों की तुलना में कम है। इन बल्बों के खराब होने की स्थिति में तीन वर्ष से मुफ्त प्रतिस्थापन वारंटी भी दी जाती है। ये उपकरण पर्यावरण संरक्षण में भी दक्ष है। एलईडी उपकरण के उपयोग से प्रदेश में 8 लाख 44 हजार टन से अधिक कार्बन डाइ आक्साइड उत्सर्जन की कमी का आकलन प्रतिवर्ष किया गया है।
 

रायपुर में विभिन्न उपकेन्द्रों, एटीपी मशीन सेन्टर सहित पॉवर वितरण कंपनी मुख्यालय के मेन गेट पर एलईडी बल्ब, टयूबलाइट व पंखे का विक्रय किया जा रहे हैं। इन्हें खरीदने हेतु के्रताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News