राजस्थान में 1 लाख 45 हजार दिव्यांगों के लिए यूआईडी कार्ड जारी
जस्थान में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अब तक प्रदेश में 1 लाख 45 हजार दिव्यांगों के यूआईडी कार्ड बनाये जा चुके हैं;
जयपुर। राजस्थान में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अब तक प्रदेश में 1 लाख 45 हजार दिव्यांगों के यूआईडी कार्ड बनाये जा चुके हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि देश में राजस्थान यू.आई.डी.कार्ड जारी करने में मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाने एवं यू.आई.डी.कार्ड बनाने का कार्य शिविरों के माध्यम से नियमित जारी है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 21 तरह के निःशक्तता की श्रेणियों की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अब 21 तरह के दिव्यांगजनों काे प्रमाणीकरण निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के बाद मिलने वाली सहायता एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।
डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि गत 1 जून से अब तक प्रदेश में 8 हजार 479 पंजीकरण शिविर एवं 1 हजार 801 प्रमाणीकरण शिविर आयोजित किये गये वहीं 6 हजार 259 सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये गये।