बकरकट्टा एवं छुईखदान से उदयपुर सड़क चौड़ीकरण की मांग अब तक पूरी नहीं

छुईखदान क्षेत्रवासियों के बहुप्रतिक्षीत सड़क की मांग छुईखदान से बकरकट्टा एवं छुईखदान से उदयपुर सड़क चौड़ीकरण की मांग आखिर कब पूरा होगा...........;

Update: 2017-05-26 15:15 GMT

छुईखदान। छुईखदान क्षेत्रवासियों के बहुप्रतिक्षीत सड़क की मांग छुईखदान से बकरकट्टा एवं छुईखदान से उदयपुर सड़क चौड़ीकरण की मांग आखिर कब पूरा होगा। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उक्त सड़कों की निर्माण कार्य की मांग करते थक गए।

सांसद द्वारा लोकसभा चुनाव के ठीक बाद ही उक्त बकरकट्टा सड़क निर्माण एवं छुईखदान उदयपुर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। परंतु सांसद के आश्वासन के बाद भी उक्त सड़कों का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। 

पूर्व वर्षों में बजट में उक्त सड़क निर्माण कार्येां के लिए स्वीकृत राशि भी दर्शाया गया था। जिसका अब तक अता पता नहीं है। इसी तरह दो वर्ष पूर्व रेललाइन के स्वीकृत मिलने के लिए पूरे जिले में डोंगरगढ़ उसलापुर रेल लाइन स्वीकृति के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फटाखा फोड़ा गया था। उक्त रेललाइन का क्षेत्रवासियों का सपना चकनाचूर होत नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News