नशीली दवाओं के साथ फिर दो युवक पकड़ाए
जरहाभाठा के पास से पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है....;
एक हजार नाइट्रा पांच सौ नशीले इंजेक्शन जब्त, कटनी से लाकर शहर में खपाते थे
बिलासपुर। जरहाभाठा के पास से पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक हजार नाइट्रा टेबलेट और पांच सौ नशीला इंजेक्शन बरामद किया है। दोनों आरोपी कटनी से नशीला दवा लाकर शहर के अलग-अलग जगहों में खपाते थे। बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों आरोपी युवक लंबे समय से नशीली दवाओं के व्यापार में लगे हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्दीकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी युवक अक्षय कुर्रे पिता छन्नूलाल 20 वर्ष और केरू उर्फ जितेन्द्र पिता स्व.अवधराम टण्डन बीते कई महीनों से नशीली दवा के कारोबार में लगे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों युवक कटनी से नशीली दवा की खेप लेकर आ रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने युवकों को नाश्ीली दवा के साथ दबोचने घेरबंदी कर डाली युवक रेलवे स्टेशन से अपने घर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान दोनों के ताक में बैठी पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास हजारों की संख्या में रेक्सोजेविक इंजेक्शन का एम्पूल और नाईट्रेसन टे टेबलेट मिला। पुलिस ने नशीली दवा को जब्त कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों कटनी कैम्प के मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयां खरीदकर ला रहे हैं। युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई की गई है।