सहारनपुर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-10 18:17 GMT
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार एक युवक सीडकी के निकट डिवाइडर से टकरा गया ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। युवक की शिनाख्त नागल क्षेत्र के कुराली निवासी बाबूराम के पुत्र 25 वर्षीय अमित के रुप में की गई। अमित देवबंद से गांव की ओर जा रहा था तभी यहा हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीडकी लाखनोर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त देवबंद इलाके शिवपुर निवासी राजपाल के 33 वर्षीय सुमित के रुप में की गई। सुमित लखनौर गांव स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर तौल क्लर्क के रुप में कार्यरत था।