केरल के कोल्लम में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
केरल के कोल्लम जिले में रविवार को कल्लड़ा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-06 10:21 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले में रविवार को कल्लड़ा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलानाडा के नितिन (21) और मंचलूर के सुजिन (20) के रूप में हुई है।
घटना कोल्लम के पठानपुरम में मंचलूर मटम के पास मनकट्टू कडावू की है।
पठानपुरम पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि नदी में तैरते समय सुजिन डूबने लगा। नितिन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी कल्लड़ा नदी के तेज बहाव में बह गया।
मंचलूर मटम के निवासी मैथ्यू ने आईएएनएस को बताया कि कल्लड़ा नदी खतरनाक है। नदी की तलहटी में कई गड्ढे हैं। जो इसे अच्छी तरह से नहीं जानते हैं उनके डूबने का खतरा रहता है।