बिहार में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
बिहार के खगड़िया जिले में पसराहा थाना क्षेत्र के भोरकाठ गांव में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-28 14:15 GMT
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में पसराहा थाना क्षेत्र के भोरकाठ गांव में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कल देर रात गश्ती के दौरान आशंका के आधार पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। इस क्रम मोटरसाइकिल की डिक्की से एक देशी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किये गये।
मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में भोरकाठ गांव निवासी प्रीतम कुमार और विश्वजीत कुमार शामिल हैं। दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।