सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढीमलहरा थाना क्षेत्र में एक जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर और दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई है;
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढीमलहरा थाना क्षेत्र में एक जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर और दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के मामना का निवासी नरेश वर्मा अपने मित्र शिवपाल अहिरवार के साथ कल छतरपुर के अस्पताल से उपचार करा कर घर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान गढीमलहरा थाना क्षेत्र में गरेला की पुलिया के पास सामने से आ रही एक जीप ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शिवपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसे डायल 100 द्वारा अस्पताल ले जाया गया है जहां उसने दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने फरार जीप चालक पर प्रकरण दर्ज कर जीप और मोटरसायकल को जप्त कर लिया है।