बाल्टी में डूबने से दाे वर्षीय बालिका की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में डूबने से आज दो वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-08-20 00:24 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में डूबने से आज दो वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पटवारी कॉलोनी निवासी शिव भानु सोलंकी की पुत्री वैष्णवी उर्फ अंशु की पानी में डूब जाने के चलते मृत्यु हो गयी। घटना के दौरान वैष्णवी घर की प्रथम मंजिल पर खेल रही थी जबकि उसकी मां मनीषा नहाने गई हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर नहीं थे। स्थानीय शासकीय अस्पताल में ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बड़वाह थाना पुलिस के अनुसार उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली, लेकिन विधिवत सूचना नहीं मिलने और परिजनों की इच्छा के मुताबिक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News