सड़क हादसे मे दो श्रमिकों की मौत
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में आज एक सडक दुर्घटना में दो श्रमिकों की मृत्यु हो गयी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-16 16:04 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में आज एक सड़क दुर्घटना में दो श्रमिकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार घुमडी ईंट-भठ्ठे पर काम करने वाले दो मजदूर परमेश्वर प्रसाद (30) और रामाशंकर चौहान (40) शुक्लागंज बाजार से सामान खरीदकर पैदल लौट रहे थे। रास्ते में गोण्डा-उतरौला मार्ग पर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। ट्रक चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक छत्तीसगढ में बिलासपुर के सिपट क्षेत्र के भदरा पारा निवासी बताये गये हैं। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।