पटना के आसरा शेल्‍टर होम में दो लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 बिहार में अभी मुजफ्फरपुर कांड को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह से अपना बचाव भी नहीं कर पाई थी कि पटना के आसरा शेल्‍टर हाेम से सामने आए सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर सुशासन राज पर सवाल खड़े कर दिए;

Update: 2018-08-13 15:23 GMT

नई दिल्ली।   बिहार में अभी मुजफ्फरपुर कांड को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह से अपना बचाव भी नहीं कर पाई थी कि पटना के  आसरा शेल्‍टर हाेम से सामने आए सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर सुशासन राज पर सवाल खड़े कर दिए।

पटना के राजीव नगर इलाके के आसरा शेल्‍टर होम में रह रही दो युवतियों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है दोनों महिलाओं की मौत डायरिया से हुई है। फिलहाल पुलिस ने शेल्टर होम के संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस खुलासे के बाद नीतीश सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है

जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों की मौत डायरिया और फिर बुखार आने की वजह से हुई है. जिसके बाद पटना के डीएम और एसएसपी ने इस केस को अपने हाथों में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन को मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।  लेकिन संदिग्ध मौत को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसके साथ यौन शोषण हुआ है। लड़कियों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। 

आपको बता दें कि पटना के इसी शेल्टर होम से 4 लड़कियों को भगाने की कोशिश का मामला भी सामने आया था जिसमें दो लोगों को गिरफ्तारी भी हुई।  अब खबर है कि जिस दिन लड़की को भगाया गया उसी दिन इन दो लड़कियों की मौत हुई। वहीं इस मामले में पुलिस ने शेल्टर होम के संचालक और केयरटेकर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आश्रय गृह के संचालक चिरंतन कुमार और उसे संचालित करने वाली एनजीओ की कोषाध्यक्ष से पूछताछ जारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News