बहराइच सड़क हादसों में दो महिलाओं की मृत्यु, होमगार्ड समेत तीन घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रो के अनुसार दरगाह क्षेत्र में सुसरौली गांव निवासी संजय की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुछ दिन पहले बलरामपुर से बहराइच अपने मायके आई थी। बृहस्पतिवार को वह अपनी बेटी व पति के साथ बाइक पर बहराइच बाजार खरीदारी के करने आ रही थी। उन्होंने बताया कि गाजी नगर चौराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी ,जिससे पूजा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि पति और बेटी घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नानपारा इलाके में ककरी मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ जरवलरोड थाने में तैनात प्रभारी कंपनी कमांडर सुनील कुमार वर्मा सरकारी कार्य के लिए बाइक से बहराइच मुख्यालय आ रहे थे। थाने के 100 मीटर दूर ही पहुंचे थे कि गोंडा की ओर जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड को गंभीर चोटें आई। इस सिलसिले में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। घायल को अस्पताल भेज दिया गया है।