राजस्थान में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिला तीन की मौत

राजस्थान में बारां जिले के मांगरोला थाना क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गये;

Update: 2019-06-10 15:38 GMT

बारां । राजस्थान में बारां जिले के मांगरोला थाना क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के हादसे में मृतक एवं घायल सभी लोग कोटा जिले के रहने वाले है जो मध्यप्रदेश में श्योपुर के बडोदा में एक कार्यक्रम में रसाई बनाने का काम करके टैक्ट्रर ट्रॉली में बैठकर लौट रहे थे कि किशनपुरा गांव के पास ट्रॉली टायर फटने से अनियंत्रित होकर नहर में गिरी। ट्रॉली में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे में दो महिलाओं एवं एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना में घायल लोगों को बारां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतको के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मांगरोल अस्पताल में रखवाये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News