नशीले पदार्थ के साथ दो महिला गिरफ्तार
हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 ग्राम स्मैक बरामद की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-16 18:11 GMT
जींद। हरियाणा के जींद जिले की नरवाना पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं की शिनाख्त कमलेश और प्रियंका के रूप में की गई है। उन्होंने ने बताया कि हिसार रोड रेलवे फाटक के निकट वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने एक महिला को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा।
पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। तलाशी लिये जाने पर उसके कब्जे से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी शिनाख्त कमलेश के रूप में की गई।
एक अन्य मामले में पुलिस ने शमशान घाट रोड पर संदिग्ध अवस्था खड़ी एक अन्य युवती की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नौ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।