लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

 जिले में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ  धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात बिसरख पुलिस ने एक मूर्ति पर चौकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा व एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया;

Update: 2018-03-13 14:21 GMT

ग्रेटर नोएडा।  जिले में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात बिसरख पुलिस ने एक मूर्ति पर चौकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा व एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे हुए एटीएम कार्ड, नगदी, मोबाइल फोन व और दो तमंचे तथा चार जिंदा कारतूस के साथ अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूट की कई वारदातों का भी खुलासा किया है। सीओ तीन ग्रेटर नोएडा अनित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात को गश्त पर निकले थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेमा ने सूचना के आधार पर एक मूर्ति गोलचक्कर पर दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है व एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी पहचान अमित उर्फ अखिलेश के रूप हुई है। 

पकड़े गए बदमाशों की पहचान पिन्टू पुत्र चंदपाल और विकास उर्फ  विशाल पुत्र सुभाष सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में की गई है। पुलिस पिन्टू और विशाल से उनके गैंग के बाकी साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की सख्ती के बाद बदमाशों ने बताया है कि वे लोगों को हथियार के बल पर लूटपाट करते थे। उन्होंने पूर्व में भी कार लूटने का प्रयास किया था। लेकिन कामयाब नहीं होने पर चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था।


Full View

Tags:    

Similar News