इराक में रॉकेट हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत

 इराक स्थित एक सैन्य अड्डे पर हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई;

Update: 2020-03-12 13:17 GMT

वॉशिंगटन  । इराक स्थित एक सैन्य अड्डे पर हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के हवाले से बुधवार को मीडिया ने कहा कि इराक के कैंप ताजी पर रॉकेट से हुए हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक ब्रिटिश सर्विस का सदस्य मारा गया। वहीं सैन्य अड्डे पर हुए इस हमले में एक दर्जन से अधिक सैनिक घायल हो गए।

इससे पहले समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिका के नेतृत्व वाले कोलेशन फोर्स के एक प्रवक्ता के ट्वीट के हवाले से कहा कि कैंप ताजी बेस पर शाम 7:35 बजे (स्थानीय समयानुसार) कोलेशन ट्रप पर 15 से अधिक छोटे रॉकेटों से हमला किया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News