फर्रुखाबाद-कानपुर के बीच बंद दो रेलगाड़ियों का संचालन शुरू

 पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद-कानपुर-अनवरगंज रेल उपखण्ड में पिछले एक माह से बन्द एक जोड़ी रेलगाड़ियों का आज से फिर संचालन शुरू कर दिया गया है। ;

Update: 2018-05-08 12:48 GMT

फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद-कानपुर-अनवरगंज रेल उपखण्ड में पिछले एक माह से बन्द
एक जोड़ी रेलगाड़ियों का आज से फिर संचालन शुरू कर दिया गया है। 

रेल प्रवक्ता के अनुसार कासगंज से फर्रुखाबाद रेल उपखण्ड में गाड़ी संख्या 05306 व 05305 एक्सप्रेस ट्रेन इस रेल उपखण्ड में कई सालों से चलाई की जा रही थी, लेकिन रेल लाईन में सुधार किये जाने को लेकर गत 09 अप्रैल से इनको अनिश्चित काल के लिये बन्द कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए मण्डल रेल अधिकारियों ने फर्रुखाबाद से कानपुर अनवरगंज के मध्य चलने वाली इस एक जोड़ी ट्रेन को आज से पुनः चालू करने के आदेश सम्बन्धित स्टेशनों को उपलब्ध करा दिये गये।

रेल सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद जंक्शन से 05306 ट्रेन पूर्वाह्न 11.30 बजे कानपुर अनवरगंज के लिये रवाना होती है। इसके साथ ही वापसी में यह ट्रेन 05305 कानपुर अनवरगंज से अपराह्न 14.55 बजे फर्रुखाबाद के लिये रवाना होती है। 

Tags:    

Similar News