बारामूला में पत्थर गिरने से दो टिपर चालकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को एक खदान से पत्थर गिरने से दो टिपर चालकों की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-10 03:55 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को एक खदान से पत्थर गिरने से दो टिपर चालकों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कश्मीर के द्रंगबल इलाके में पत्थर की खदान के पास पत्थर गिरने से दो टिपर चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हिलाल अहमद और जफर अहमद गोजरी के रूप में हुई है