मोटर चोरी करने कुएं में उतरे दो चोरों की जहरीली गैस से म़ृत्यु
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में नलकूप के कुएं में मोटर चोरी के इरादे से उतरे दो चोरों की जहरीली गैस से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 19:40 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में नलकूप के कुएं में मोटर चोरी के इरादे से उतरे दो चोरों की जहरीली गैस से मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि किसान मालिक जब खेत पर गया तो उसने अपने ट्यूबवैल ट्रांसफार्मर के तार कटे हुए देखे तो उसने शंका होने पर नलकूप के कुएं में झांककर देखा तो उसमें दो युवकों के शव पड़े हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकलवाया।
उन्होने बताया कि मृतक की पहचान राशिद (35) के रूप में हुई। मंडी कोतवाली में राशिद के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।