श्रीनगर में 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अंतिम चरण में

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच कई घंटो से चल रही मुठभेड़ आज भी जारी है।;

Update: 2018-02-13 13:50 GMT

श्रीनगर।  श्रीनगर के करन नगर में सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच कई घंटो से चल रही मुठभेड़ आज भी जारी है।

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2 आतंकी ढेर हो चुके है जिसमें से  एक आतंकी का शव बरामद है और दूसरे के शव को देखा गया है।

कश्मीर के आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा कि श्रीनगर में मुठभेड़ अंतिम चरण में है कभी भी एनकाउंटर खत्म हो सकता है।  

We are suspecting presence of two terrorists, the operation is in its final stage. We have been successful in doing a deliberate assault, we are expecting the operation to finish it very soon: Swayam Prakash Pani, IGP, Kashmir on encounter underway in Srinagar's Karan Nagar pic.twitter.com/KyJyFK6zNo

— ANI (@ANI) February 13, 2018


 

आपको बता दे कि सोमवार को सुरक्षाबलों ने इमारत में रहने वालों लोगों को बाहर निकाल लिया था।

सुरक्षाबलों ने रात में फायरिंग को रोक दिया था जिससे की वह अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न जाएं इससे पहले आतंकियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
 

Tags:    

Similar News