अफगानिस्तान में शिया मस्जिद के पास दो आत्मघाती विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित हेरात शहर में शिया मस्जिद के पास आज दो आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-25 16:27 GMT
हेरात। अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित हेरात शहर में शिया मस्जिद के पास आज दो आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये।
उप पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह अमीन ने बताया कि हमलावर मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब मस्जिद के बाहर गार्ड ने उसे चेतावनी दी तो हमलावरों ने अपने अाप को उड़ा लिया।