सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 23:38 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेड़लीबाजार हाईस्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोनों छात्र स्कूल समय में मुलताई जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे छात्र ने मुलताई के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
छात्रों की पहचान हिमांशु और अंकित हैं और दोनों बाइक पर थे।