दो क्विंटल से अधिक अवैध अफीम पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने दो क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2019-12-09 15:21 GMT
 जयपुर । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने दो क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की एक सूचना पर सीआईडी (अपराध शाखा) पुलिस मुख्यालय से रविवार को पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम चित्तौडगढ़ एवं प्रतापगढ़ की तरफ रवाना की गई। टीम ने चित्तौडगढ़ जिले में तस्करी के सम्बन्ध मे सूचना संकलन कर निकुंभ थाना क्षेत्र के भाणुजा गांव में प्रकाश (50) एवं रामनारायण (25) के मकान एवं बाड़े की तलाशी लेकर दो क्विटंल 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं पीसा हुआ डोडा चूरा बरामद किया।  इसके बाद इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

Full View

Tags:    

Similar News