विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-02-23 11:10 GMT

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरसोनी टोलप्लाजा के समीप वाहन जांच के क्रम में पश्चिम बंगाल में निबंधित एक संदिग्ध कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी।

इस दौरान सीट के नीचे छुपाकर रखी गयी 50 से अधिक बोतल विदेशी शराब मिली। इसके बाद कार में मौजूद तस्कर किशन कुमार और नीतीश कुमार को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। शराब को पश्चिम बंगाल से भागलपुर भेजा जाना था।

उल्लेखनीय है कि होली के मद्देनजर डगरुआ पुलिस ने बरसोनी टोल प्लाजा पर मद्य निषेध अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है।

 

Tags:    

Similar News