बिहार में 19 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बिहार में बांका जिले के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 17:38 GMT
बांका। बिहार में बांका जिले के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आज कहा कि जानकारी के आधार पर बौंसी थानान्तर्गत सुखनिया पुल के पास एक वाहन से 19 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।
इस सिलसिले में चालक सह वाहन स्वामी विक्रम यादव और टिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गिरीडीह जिले के रहने वाले हैं।
वहीं, सघन छापामारी अभियान में अवैध शराब बचने के आरोप में बांका थाना क्षेत्र से घनश्याम यादव को करीब डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसी थाना के तेलिया से शराब बेचने के आरोप में सत्यम भारद्वाज, अमर कुमार सिंह, चितरंजन कुमार रंजन और सागर प्रभात को ब्रेथ एनालिसिस कर गिरफ्तार किया गया है।