वाराणसी में दो तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की हरियाणा से तस्करी करके ले बिहार ले जाई जा रही शराब बरामद;

Update: 2019-09-03 16:59 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की हरियाणा से तस्करी करके ले बिहार ले जाई जा रही शराब बरामद की। 

पुलिस ने आज कहा कि जानकारी के आधार पर सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर चट्टी नामक स्थान के पास वाहनों की जांच की गई।

इसी दौरान इलाहाबाद की ओर से आ रही बिहार में पंजीकृत एक लग्जरी कार से अवैध शराब बरामद हुई। इसके बाद कार सवार तस्कर अनिल कुमार और रविकान्त शर्मा को गिरफ्तार कर किया गया। बिहार में पटना के निवासी दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब की यह खेप हरियाणा से तस्करी कर अपने गृह जिले ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि कार में मशहूर एपीसोड और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 350 बोतल (करीब 172 लीटर) शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।

इसके अलावा दो अतिरिक्त नम्बर प्लेट बरामद की,जिस पर दिल्ली के नंबर अंकित हैं। उन्होंने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल कार जब्त कर ली गई है तथा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News