मोबाइल लूटकर भाग रहे दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल

पुलिस खंगाल रही है अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड;

Update: 2023-02-11 03:58 GMT

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों और बिसरख कोतवाली पुलिस के बीच ग्रेनो वेस्ट में मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले दोनों अभियुक्त पव्वा गैंग के बदमाश हैं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल लूट किया है।

 

घटना की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। इस दौरान पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी-1 चैकी से चैकी राइस सिटी की तरफ पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो रोका तो वापस मुड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। अभियुक्तों की पहचान रितिक गुप्ता निवासी कोट गांव जिला गाजियाबाद व प्रेम कुमार निवासी गली नंबर-तीन, राकेश मार्ग गाजियाबाद के रूप में हुई है।

 

बदमाशों के कब्जे से 6 मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने बताया गिरफ्तार बदमाश पव्वा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News