अहमदाबाद में दो रेलवे क्रॉसिंग 4 दिन रहेंगे बंद
गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती और खोडियार के बीच दो रेलवे क्रॉसिंग 25 नवंबर से चार दिन बंद रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-25 00:38 GMT
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती और खोडियार के बीच दो रेलवे क्रॉसिंग 25 नवंबर से चार दिन बंद रहेंगे।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती तथा खोडियार स्टेशनों के बीच स्थित आईओसी रेलवे क्रॉसिंग नं. 242 और खोरज रेलवे क्रॉसिंग नं. 239 इजीनियरिंग विभाग द्वारा मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए 25 नवम्बर प्रातः आठ बजे से 28 नवम्बर को 20:00 बजे तक बंद रहेंगे।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान उमा भवानी स्थित रेलवे क्रोसिंग नं 241 और खोरज ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते है।