नाेएडा पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गये ,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2019-09-20 11:21 GMT

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गये ,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने  यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब दस बजे सेक्टर 49 में सोरखा गांव के पास पुलिस ने दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई,जिसमें गुना मध्यप्रदेश निवासी नरेन्द्र और उसका साथी महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी राजेश उर्फ रानू घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के पास हथियार बरामद किए गये। इन बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और इनामी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनामी घोषित कर रखा था। पुलिस को काफी समय इन की तलाश थी। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


Full View

Tags:    

Similar News