फ्लोरिडा में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 15:39 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शेरिफ कार्यालय के हवाले से बताया कि गोलीबारी ट्रेंटन सिटी में राजमार्ग के पास हुई।
बंदूकधारी ने उस समय हमला किया, जब पुलिसकर्मी एक रेस्तरां की खिड़की से भोजन खरीद रहे थे। इस हमले में हमलावर की भी मौत हो गई। हालांकि, अभी हमलवार की पहचान और हमला करने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पाया है।